Good Morning Shayari & Wishes in Hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में

 Best New Good Morning Shayari in Hindi Images & Status 2026 Friends, in today’s post, you’ll enjoy a beautiful and refreshing collection of Good Morning Shayari. Here, you will find lovely morning Shayari, inspiring status lines, heart-touching images, and much more—all in one place.

This post is specially prepared for those who love to start their morning with positivity and good vibes. You’ll read meaningful Hindi lines, warm wishes, and khubsurat Good Morning Shayari that bring a smile to your face.
In this big and amazing post, you will get morning quotes, status, pictures, and captions as well. I hope you take some time to read it, enjoy it, and don’t forget to share it with your friends.

Good Morning Shayari in Hindi

Is section mein aapko subah ki taazgi se bhari beautiful Good Morning Shayari milegi. Ye lines aapke din ko positive banayengi aur aapke doston, family aur loved ones ko wish karne ke liye perfect hain.

good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है;
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है;
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो;
निगाहों पर सुबह सुबह अपनों की याद
आ ही जाती है।
Good Morning
सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आखों मे बसी आपकी तस्वीर तो देखो,
हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है,
एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो..!
Good Morning!
हर बार जब मैं आपको गुड मॉर्निंग बोलता हूँ,
तो सिर्फ गुड मॉर्निंग नहीं बोलता हूँ,
इस में एक और सन्देश छुपा कर भेजता हूँ,
“सुबह उठ कर सबसे पहले आप को ही याद करता हूँ..!
Good Morning
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
Good Morning
good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
पलक झुकाकर सलाम करते हैं,
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं,
कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना,
हम यह प्यार सा दिन आपके नाम करते हैं।
सुप्रभात!
सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
‘सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा.!
 शुभ प्रभात
तमन्नाओं से भरी जिंदगी
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियां मिले आपको हर पल.! 
Good Morning
ऐ दोस्त प्यार भरा ये कलाम भेजा है
मुस्कुराहटों से भरा पैगाम भेजा है
खुशियों भरा आज का दिन हो आपका
नयी सुबह का नया सलाम भेजा है.! 
Good Morning
good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है,
आज की सुबह आये आपके लिए ढेर
सारी खुशियाँ लेकर ।
गुड मॉर्निंग
जितनी खूबसूरत ये सुबह है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो;
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं;
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
Good Morning
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
गुड मॉर्निंग
आप ना होते तो हम खो गये होते,
हम अपनी जिंदगी से रूशवा हो गये होते,
ये तो आपको Good Morning कहने के लिये उठे है,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते..!
Good Morning
good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो ।
गुड मॉर्निंग
सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो खास होती है;
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं।
Good Morning
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुजरे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको ।
गुड मॉर्निंग
शुबह हुई कि छेडने लगा
है सूरज मुझको कहता है
बड़ा नाज़ था अपने चाँद पर
अब बोलो ।।
गुड मॉर्निंग

Sweet Good Morning Shayari in Hindi

Yahan aapko pyari aur sweet Good Morning Shayari milti hai jo kisi ke bhi chehre par muskurahat la sakti hai. Soft, simple aur dil ko chhoo lene wali subah ki wishes aap isme paayenge.

sweet good morning shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
गुड मॉर्निंग
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोये हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने ।
Good Morning
माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती,
माना की रोज आमने सामने बात नही होती,
हर सुबह आपको दिल से याद करते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात
नही होती..!
Good Morning
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है
ढेर सारा प्यार ।
गुड मॉर्निंग
sweet good morning shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है!
शुभ प्रभात
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं,
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है,
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही,
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है!
Good Morning
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
Good Morning
लम्हों की एक किताब है ज़िन्दगी,
साँसों और ख्यालों का हिसाब है ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
बस इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी।
Good Morning
sweet good morning shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा ।
शुभ प्रभात
उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा ।
Good Morning
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा,
Good Morning
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
हमने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
Good Morning
sweet good morning shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शकल नज़ार आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में,
की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है !
गुड मॉर्निंग
आसमान मे सुरज निकल आया है,
फिजाओं मे एक नया रंग छाया है,
जरा मुस्कुरा दो, ना यु खामोश रहो,
आपकी मुस्कान को देखने ही तो,
ये हसीन सवेरा आया है…
Good Morning
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में..
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
सुप्रभात
सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।
Good Morning
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला,
परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको आज का सवेरा।
Good Morning
सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा ।
Good morning
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है.. आपके
लिए.. सारी खुशियां आपके पास हो !
Good Morning

Good Morning Romantic Love Shayari Hindi

Is section mein aap apne partner, lover ya special one ke liye romantic Good Morning Love Shayari padhenge. Ye dil se nikli lines aapka pyaar aur ehsaas subah-subah aur bhi khoobsurat bana deti hain.

good morning romantic love shayari hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
सुबह की किरणों ने पैगाम भेजा।
फिर हमने आपको पैगाम भेजा।
मेरे दिलों में बसने वाले।
हम अपने दिल से पैगाम भेजा।
सुप्रभात।
इस दिल का कहा मानो, एक काम कर दो
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो
मुझ पर बस इतना ऐहसान कर दो
एक सुबह को मिलो और शाम कर दो
Good Morning Love You
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
सुप्रभात प्रिये
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए
सारी खुशियां आपके पास हो…।।
good morning romantic love shayari hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो……….
“सुप्रभात”
हम इतने स्वीट नही, की Diabities हो ज़ाये
ना इतने सॉल्टी की, B.P बढ़ जाए
ना इतने टेस्टी की मज़ा आजाए
पर इतने कड़वे भी नही की याद ना आए…।।
Good Morning Love You
उजालों में रह कर अन्धेर माँगत हूँ
रात की चांदनी से सवेरा माँगत हूँ
दौलत शोहरत की नहीं जरुरत
मैं तो हर साँस में बस तेरा बसेरा माँगत हूँ
हर पल तू महफूज रहे
कभी मुश्किलों से ना हो तेरा सामना
ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहे
बस खुदा से है ये इल्तिजा
Good Morning
good morning romantic love shayari hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
सपनो की दुनिया से अब लौट आऔ
हुई हे सुबह अब तो जाग जाओ
चांद तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ…।।
सुप्रभात
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर आपकी याद आई
आँखों नै महसूस किय उस हवा को
जो आपको छूकर हमारे पास आई
बाँहों में आ कर हमसे लिपट जाना
नज़रो से नज़रे मिला कर दिल में उतर जाना
फिर धीरे से अपने लबों को मेरे लबों से लड़ना
बस इतनी सी ख्वाहिश है हर सुबह की मेरे जाने जाना…।।
Good Morning My Love
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो

Whatsapp Good Morning Shayari in Hindi

Is section mein short, catchy aur WhatsApp-friendly Good Morning Shayari milegi. Aap in chhoti aur impactful lines ko status, stories ya messages mein use karke sabko pyaar aur positive vibes bhej sakte hain.

whatsapp good morning shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
यह जिंदगी है आपकी
आप अपने स्वभाव में जियो।
सुप्रभात!!!
खूबसूरत होते है वो पल,
जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें,
पर अपने तो अपने होते है।
सुप्रभात
खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना,
लहू बनकर मेरी रग-रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना,
इसलिए हर रोज सुबह हमसे
Good Morning कहना।
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो,
एक मीठी मुस्कान के साथ।
सुप्रभात
whatsapp good morning shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
जिंदगी जीने का मकसद खास हो,
तेरे हर दिन में कोई नया अहसास हो।
अगर दर्द भी आए तो उससे मत घबराना,
क्योंकि दर्द के बाद ही खुशियों का उजास हो।
सुप्रभात!
रात का अंधेरा अब बीत चुका है,
सूरज की रोशनी से दिन खिल चुका है।
उठो और अपनी मंजिल की ओर बढ़ो,
क्योंकि अब सपना पूरा करने का वक्त आ चुका है।
गुड मॉर्निंग!
हर सुबह की धूप आपको नई उम्मीद दे,
हर फूल की महक आपको प्यार से महकाए।
हर दिन हो आपको बहुत खास,
बस दिल से यही दुआ निकले आपके लिए।
सुप्रभात!
सितारे अब सोने चले गए,
सपने भी अपने घर चले गए।
उठो अब क्योंकि सूरज निकला है,
दिन की रोशनी का इंतजार है।
सुप्रभात!
whatsapp good morning shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
नया दिन है, नई सुबह है,
नए सपनों के साथ है।
खुश रहो तुम और मुस्कुराते रहो,
क्योंकि तुम्हारे पास खुशियों का साथ है।
सुप्रभात!
.सपनों का यह संसार सजा लो,
हर दिन का नया विचार बना लो।
खुशियों से भरी रहे तुम्हारी दुनिया,
दिल से यही दुआ आज और हर दिन कर लो।
सुप्रभात!
सुबह-सुबह ये जो हवाएं चलती हैं,
दिल से हर दर्द को दूर करती हैं।
खुश रहो तुम यूं ही हमेशा,
हर सुबह तुम्हारे लिए दुआ करती हैं।
सुप्रभात!
सुबह-सुबह सूरज का नूर मिले,
हर खुशी आपसे दूर रहे।
खुशियां हमेशा आपके कदम चूमें,
मेरी दुआ है कि आपका हर दिन प्यारा हो।
सुप्रभात!

Khubsurat Good Morning Shayari in Hindi

Yahan aapko khoobsurat words se bani shayari milegi jo subah ko aur bhi meaningful bana deti hai. Dil ko halka, mind ko fresh aur din ko positive banane wali lines yahan uplabdh hain.

khubsurat good morning shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
क्या खूब रिश्ता हैं सूरज और चाँद का
एक डूबता हैं तो एक उगता हैं
एक रात में चमकता हैं
तो एक दिन में उजाला करता हैं
Good Morning
शाम हो या सुबह
सूरज एक जैसा ही दिखता हैं
जैसे आप दूर होकर भी
पास रहते हो हमारे
Good Morning
आपकी सुबह इतनी खुबसूरत हो जाए
की दुखो के बाते पुरानी हो जाए
ढेर सारी खुशिया आज का दिन दे आपको
की ज़िन्दगी आपकी दीवानी हो जाए
Good Morning
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुजरे सारा दिन आपका खुशी में
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है
शुभ प्रभात
khubsurat good morning shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
सोचा था चाँद तारो से सुन्दर
कुछ होगा नहीं इस जहा में
पर आपको देखा
और हम साबित गलत हो गए
Good Morning
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये
आपको कभी कोई रुला ना पाये
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये
Good Morning
उठे और सूरज को प्रणाम करे
और अपना आज का दिन अच्छा बनाये
कुछ अच्छा करे और अच्छा सिखाये
बस ध्यान रहे आज का दिन बेकार न जाए
Good Morning
चाय के कप से उठते धुंए में
तेरी शकल नज़ार आती है
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में
की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है
Good Morning
khubsurat good morning shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
अँधेरा हटा तो फिर सुनहरी सुबह आई
दिल पर हाथ रखा तो फिर आपकी याद आई
Good Morning
नया सवेरा है नयी सुबह है
नए दिन की उमंग बहुत है
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से
बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है
Good Morning
सुनहरे सुबह की शुरूआत हुई हैं
बड़ी मुस्किल से हमारी आपसे बात हुई हैं
अब फिर पहले की तरह न भुला देना हमे
बड़ी दुआओं के बाद फिर एक मुलाकात हुई हैं
Good morning
खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना ये दिन है अधूरा
Good Morning
khubsurat good morning shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
फिर आएगी वो प्यारी सी चमकती रात
सुबह उठते ही आ गयी हमे आपकी याद
अब तो हो जाये आपसे एक मुलाकात
बहुत याद आती हैं आपकी सुबह हो या रात
Good morning
खिलखिलाती ज़िन्दगी
और खुशियों से भरा जीवन
यही ज़िन्दगी का असली धन हैं
Good morning
हर पल तू महफूज रहे
कभी मुश्किलों से ना हो तेरा सामना
ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहे
बस खुदा से है ये इल्तिजा
Good Morning
जीत से भरी हो ज़िन्दगी आपकी
फूलो की तरह खिलती रहे ज़िन्दगी आपकी
हर दिन आप युही मंजिल पाते रहे
मुस्कराहट से भरी हो ज़िन्दगी आपकी
Good morning

Zindagi Good Morning Shayari in Hindi

Is section mein aapko zindagi, sapnon aur motivation se judi Good Morning Shayari milegi. Ye shayari aapko subah-subah inspire karti hai aur ek nayi energy ke saath din ki shuruaat karne mein madad karti hai.

zindagi good morning shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
हर सुबह ज़िंदगी हमें नया मौका देती है, 
बस मुस्कुराकर दिन की शुरुआत कर लो।
सुप्रभात!
सुबह की ठंडी हवा यही सिखाती है,
कि ज़िंदगी उसी पर मेहरबान होती है जो मुस्कुराता रहता है।
Good Morning!
हर दिन ज़िंदगी की एक नई कहानी है,
बस कल को छोड़कर आज को जीना सीख लो।
सुप्रभात!
खुशियाँ खोजोगे तो मिलेंगी ही,
सुबह की एक छोटी-सी उम्मीद पूरा दिन बदल देती है।
Good Morning!
zindagi good morning shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
सूरज की पहली किरण कहती है—
मंज़िल तुम्हारी ही होगी, बस इरादे मजबूत रखो।
सुप्रभात!
ज़िंदगी छोटी है, पर मुस्कुराने के मौके बहुत हैं,
हर सुबह दिल से जीने की कोशिश करो।
Good Morning!
कल क्या खोया मत सोचो,
आज क्या पा सकते हो, बस वही सोचो।
सुप्रभात!
जिसका दिल हल्का होता है,
वही ज़िंदगी को सबसे खूबसूरती से जी पाता है।
Good Morning!
हर सुबह किसी को मुस्कान दे दो,
हो सकता है वो उसकी ज़िंदगी का सबसे अच्छा पल बन जाए।
सुप्रभात!
zindagi good morning shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
सुबह की रोशनी याद दिलाती है,
कि कितना भी अंधेरा हो, खत्म ज़रूर होता है।
Good Morning!
ज़िंदगी तब खूबसूरत लगती है,
जब दिन मुस्कुराहट से शुरू हो और शुक्रिया पर खत्म।
सुप्रभात!
हर सुबह खुद को नया मानो,
पुराने ग़म छोड़कर नई खुशियों को गले लगा लो।
Good Morning!

Good Morning Friend (Dosti) Shayari in Hindi

Yahan aap apne doston ke liye special Good Morning Dosti Shayari padhenge. Ye funny, caring aur heart-touching lines dost ko wish karne, unka din bright banane aur friendship ko strong karne ke liye perfect hain.

good morning friend dosti shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
Good Morning
दिल में सदा प्यार रहे,
जिन्दा प्यार का अहसास रहे,
छोटी से ज़िन्दगी लम्बी हो जाए,
अगर आप जैसे दोस्तों का साथ रहे.
Good Morning
जीता हमने हर बाजी तो मशहूर हो गये,
तेरी हँसी में हसें तो सारे गम दूर हो गये,
ये तेरी ही बदौलत हैं ए दोस्त मेरे,
आज हम कांच से कोहिनूर हो गये.
जो पल पल चलती रही – जिंदगी..
जो हर पल जलती रहे – रौशनी..
जो पल पल खिलती रहे – मोहब्बत..
जो किसी पल साथ न छोडे – दोस्ती..
Good Morning Friends
Good Morning
तेरी दोस्ती में ख़ुद को महफूज मानते हैं,
और सब दोस्तों में तुझे सबसे अजीज मानते हैं,
है कर्ज तेरी दोस्ती का मुझ पर,
हम खुद को बहुत ख़ुशनसीब मानते हैं.
good morning friend dosti shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
Good Morning
ज़िन्दगी के सफ़र में कोई मुकाम नही होता हैं,
दिल के रिश्तों का कोई नाम नही होता हैं,
चिरागों की रौशनी से ढूढ़ा हैं आपको,
आप जैसे दोस्त मिलना आसान नही होता.
कभी कभी नहीं हर रोज मिली,
 जिंदगी से हर एक मौज मिली,
 बस एक सच्चा दोस्त माँगा था जिंदगी से, 
मुझे तो कमीनों की फ़ौज मिली…!
 गुड मॉर्निंग !
ज़िन्दगी के सफ़र में कोई मुकाम नही होता हैं,
दिल के रिश्तों का कोई नाम नही होता हैं,
चिरागों की रौशनी से ढूढ़ा हैं आपको,
आप जैसे दोस्त मिलना आसान नही होता.
Good Morning Friends
दिल में सदा प्यार रहे,
जिन्दा प्यार का अहसास रहे,
छोटी से ज़िन्दगी लम्बी हो जाए,
अगर आप जैसे दोस्तों का साथ रहे.
Good Morning Friends
good morning friend dosti shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
Good Morning
दोस्ती कोई ख़ोज नही होती,
यह रह किसी से हर रोज नही होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमको बेवजह मत समझना,
क्योकि पलके कभी आँखों पर बोझ नही होती.
फूलों से खूबसूरत कोई नहीं, 
सागर से गहरा कोई नहीं, 
अब आपकी तारीफ क्या करू, 
दोस्तों में आप जैसा कोई नहीं.. ! 
गुड मॉर्निंग !
ख़ुशी का पल हो तुम्हारे लिए, 
बहारों का गुलिस्ता हो तुम्हारे लिए, 
कामयाबी की मंजिल हो तुम्हारे लिए, 
बस एक प्यारा सा दोस्त बनके रहना हमारे लिए.. !
 गुड मॉर्निंग !
Good Morning
दोस्ती विश्वास मांगती हैं,
दिल, दोस्त का दीदार मांगती हैं,
ज़िन्दगी अपने लिए कुछ नही पर,
आपके लिए दुआ हजार मागती हैं.
राते आती हैं जब दिन जाते हैं,
खुशियों के वो दिन भी याद आते हैं,
जब उन लम्हों को सोचूँ,
तब आप जैसे दोस्त बहुत याद आते हैं.
Good Morning Friends
छू ना सकूं मैं आसमां को तो कोई ग़म नहीं ,
 बस छू जाऊँ दोस्तों के दिल को, 
ये भी तो आसमां से कम नही..!!
 ! गुड मॉर्निंग !
good morning friend dosti shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
दोस्ती का यह पैगाम हमेशा याद रखना,
दिल के कोने में दोस्तों का भी नाम रखना.
Good Morning Friend
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!
सुप्रभात

Good Morning Sad Shayari in Hindi

Is section mein aapko dard aur ehsaas se bhari Good Morning Sad Shayari milegi. Kabhi-kabhi subah bhi udaas hoti hai, aur ye shayari unhi lamhon ko soft aur relatable words mein bayan karti hai.

good morning sad shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
सुप्रभात…
रात भर बेचैनी रही,
सुबह हुई तो दर्द पहले से भी भारी लगा।
गुड मॉर्निंग…
मुस्कुराने की कोशिश की थी,
पर दिल ने कहा— आज नहीं हो पाएगा।
सुप्रभात…
धूप तो निकल आई,
पर मन का अँधेरा अभी भी वही है।
गुड मॉर्निंग…
कहते हैं सुबह नई उम्मीद लाती है,
पर कुछ दर्द हर दिन साथ जागते हैं।
good morning sad shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
सुप्रभात…
दिल अब दर्द छुपाने में इतना आदती हो गया है,
कि कोई पहचान भी नहीं पाता।
गुड मॉर्निंग…
रात भर नींद नहीं आई,
और सुबह बस थकान और तेरी यादें लेकर आई।
सुप्रभात…
चाय तो गर्म थी,
पर दिल ठंडा-सा ही रहा तेरे बिना।
गुड मॉर्निंग…
हर सुबह तेरी याद सबसे पहले आती है,
फिर दिल वही पुराना दर्द महसूस करता है।
good morning sad shayari in hindi, good morning shayari & wishes in hindi -सुबह की शायरी हिन्दी में,
सुप्रभात…
आज की सुबह भी उदास सी है,
शायद मेरी तरह इससे भी कोई कमी सताती है।
गुड मॉर्निंग…
हँसना चाहता था,
पर आँखों ने कहा— आज भी मुश्किल है।
सुप्रभात…
एक और सुबह,
वही तन्हाई और वही तेरी यादें।
गुड मॉर्निंग…
तेरे बिना हर सुबह खाली लगती है,
जैसे धूप हो पर गर्मी न हो।